रविवार, 21 मार्च 2021

कविता : " एग्जाम के दिन "

" एग्जाम के दिन "

एग्जाम के दिन ,

 कहते है गिन -गिन |

सोमवार ,मंगलवार ,बुधवार ,

खाना पीना जीना दुश्वार | 

रात को जागो ,

सुबह उठो सवा चार | 

कॉपी पलट कर हो गए बोर ,

पसंद नहीं है पढ़ने के शोर | 

जपते है सब भगवान् की धुन ,

एग्जाम के दिन | 

कहते है गिन -गिन  ,

कवि : अखिलेश कुमार  , कक्षा :10th , अपना  घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें