शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

कविता : ये समय कितना अच्छा हैं

" ये समय कितना अच्छा हैं "

ये समय कितना अच्छा हैं ,

अपने आप को दिखाने का मौका हैं | 

ये समय न आएगा दूबारा ,

मौका आता जीवन में सुनहरा | 

सही से करना होगा समय का प्रयोग ,

तभी चलोगे उचे पर्वत की ओर | 

सहते रहोगे हर लड़ाइयों को ,

तभी पाओगे लक्ष्य  दिन की ओर | 


कवि  : सार्थक कुमार , कक्षा : 10th ,अपना  घर

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें