मंगलवार, 11 अगस्त 2020

कविता : कोरोना से लड़ाई

 

" कोरोना से लड़ाई "

सारे डॉक्टर पस्त हो गए है ,

सारी दवाइयाँ  नाकाम हो गई है | 

सफल नहीं हो पा रहा कोई ,

अपनी दवाइयों  को लेकर |  

प्राकृतिक दवाइयाोंको लेने पर ,

हो रहे मजबूर  ऐसी  क्या वजह है | 

जो हम सब इतना संघर्ष कर रहे है ,

दिन -रात  लगातार | 

दवाइयों की खोज में लगे रहे है,

वजह सिर्फ है मानव जाति  को है बचाना | 

इस धरती पर शान्ति  फिर से लाना ,

हर एक चेहरे पर मुस्कान लौटना है | 

 कवि : नितीश कुमार , कक्षा : 10th ,  अपना घर

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें