बुधवार, 29 जुलाई 2020

कविता : भारत माता की पुकार

" भारत माता की पुकार "

क्या हम भी कभी खुल कर जी पाएंगें,
या फिर कम उम्र में ही जिंदगी बिता देंगें | 
क्या हम भी किसी को अपना हाल बता पाएँगें,
या फिर दिल की बात दिल में ही छिपाएँगे | 
क्या हम भी कभी खुले आसमान में घूम पाएँगें,
आजादी के गीत खुल कर गा पाएँगें |
 क्या हम भी कभी अपने घर -परिवार से मिल पाएँगें,
या फिर दूर से ही आँखों में आँसूं बहाएँगें | 
शरहद पर बस आजादी के गीत गाता हूँ ,
घर को हमेशा अलविदा कहकर आता हूँ | 
भारत माता को यूँ ही पुकारता हूँ,
अपने दोस्तों का हौशला बढ़ाता हूँ | 

कवि : सुल्तान  , कक्षा : 6th , अपना घर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें