शनिवार, 11 जुलाई 2020

कविता : जब मैं सोता हूँ

" जब मैं सोता हूँ "

जब रात में सोता हूँ,
खुद को अकेला मैं पाता हूँ |
न जाने सब कहाँ चले जाते हैं,
मैं सिर्फ अकेला ही रह जाता हूँ |
सपने में बहुत लोग आते हैं
पर वे सब एक पुतले होते हैं |
उनसे बातें करने की इच्छा होती है,
पर उनसे बातें ही नहीं हो पाती |
सपने को साकार होते हुए देखता हूँ,
पर उत्साह बढ़ाने के लिए कोई नहीं होता है |
सपने की दुनियाँ ही निराली होती है 
छोटी पर बहुत अच्छी होती है | 

कवि : नितीश कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर

2 टिप्‍पणियां: