रविवार, 21 जून 2020

कविता : शब्दकोश

" शब्दकोश "

शब्दकश  के भण्डार में ,
बहता है ज्ञान का समंदर | 
जितना जल्दी हो सके,
भर लो इसको अन्दर | 
उठाओ शब्दकोश ढूंढों,
ज्ञान का बहता समंदर | 
क्या कमी रह गई ,
और झाँको अपने मन के अंदर | 
शब्दों की दुनिया में खो जाओ,
ज्ञान के समंदर में सो जाओ | 
सफलता की कुंजी,
जो सभी के लिए है पूँजी | 

कवि : विक्रम कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें