शनिवार, 13 जून 2020

कविता : कोरोना से हम भी लड़ेंगें

" कोरोना से हम भी लड़ेंगें "

कोरोना से हम सब लड़ेंगें 
इस ;लड़ाई में हम सब रहेंगें | 
बीमारी तो धीरे - धीरे बढ़ेगी,
पता नहीं बाद में क्या होगा | 
 कोरोना आया साथ वायरस लाया,
बहार खेलते हुए मम्मी ने बुलाया | 
सब बंद कर दिया हमारा खेल,
घर भी लगने लगने लगा है जेल | 
कैसे रहूं काया कहूं समझ न आए,
घर से बाहर अब कैसे जाए | 
फिर भी सावधान हम रहेंगें,
सभी की तरह हम भी लड़ेंगें | 

कवि : रोहित कुमार , कक्षा : 3rd , अपना घर


1 टिप्पणी: