मंगलवार, 19 मई 2020

कविता : जिंदगी की जंग

" जिंदगी की जंग "

जिंदगी की जंग 
खूब लड़ेंगें हम,
जिंदगी की जंग जीत लेंगें हम | 
हमें यकीन है  ये बदलेगा मौसम
आंखें नम होगी न होगें,
दिल कोई गम  न होंगें |
जिंदगी के जंग जीत लेंगें हम,
लोग सारे साथ होंगें | 
साथ होंगें सातों रंग,
जिंदगी जंग जीत लेंगें हम | 
चारो तरफ़ गुलाल होंगें,
न होगी दिये की रोशनी,
जिंदगी के जंग जीत लेंगें हम | 
कवि : देवराज कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता देवराज के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | देवराज को कवितायेँ लिखना बहुत अच्छी लगती है और साथ ही साथ डांस करने का भी बहुत शौक है | देवराज को कुछ नया सीखना अच्छा लगता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें