शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

कविता : बदल कर देखें

" बदल कर देखें "

खुशियों का कभी दिन था,
चिड़ियों की चहचाहट होती थी | 
हर इंसान के मन में इच्छा थी,
बड़े बड़े सिनेमाघर जाने की | 
उन खुशियों में यूँ मोड़ आया,
बदली जिंदगी जिसे मैं समझ न पाया | 
देखते -देखते सपने टूटने लगे,
इस जिंदगी में कोई अपना न लगे | 
फिर क्यों बैठे हैं अपने हाथों को रखे,
शायद बदल जाए एक बार बदल कर देखे | 

कवि : संजय कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर 
कवि परिचय : यह कविता संजय के द्वारा लिखी गई है जो की झारखण्ड के रहने वाले हैं | संजय को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है  और बहुत सारी कवितायेँ लिख चुके हैं | संजय एक आर्मी बनना चाहते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें