बुधवार, 13 नवंबर 2019

कविता : पेड़ की इच्छा

" पेड़ की इच्छा "

एक छोटे से पौधे को,
जरा पानी देकर तो देखो | 
वे जन्नत जैसा महसूस करेंगें,
तेरे हर सफर में साथ देंगें | 
चाहे वह एक मुसाफिर की तरह हो,
वे अपने छाया में तुझे बैठाएंगे | 
तेरी हर कठिनाई को झेलेगा,
तेरे लिए एक नया संसार बनाएगा | 
जीवन को खुशियों से भर देगा,
तेरी जरूरतों को पूरा कर देगा | 
जरा पानी तो देकर देख, 
वह तेरे लिए क्या बन जाएगा | 

कवि : सार्थक कुमार , कक्षा : 9th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता सार्थक के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | सार्थक को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है | यह कविता एक पेड़ की इच्छा के प्रति लिखी है | सार्थक पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं | सार्थक इस कविता के द्वारा एक सीख देना चाहता है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें