रविवार, 2 जून 2019

कविता : छोटी सी चिड़िया

 " छोटी सी चिड़िया "

छोटी सी चिड़िया है,
वह कुछ कहना चाहती है |
उसकी भाषा समझ में न आती है,
इसीलिए उदास होकर वह उड़ जाती है |
वह अपने दुःख को ले जाती है,
छोटी सी चिड़िया कुछ कह जाती है |
चिड़िया अपनी आवाज़ों से पुकारती है,
वह लोंगो को खुश कर जाती है |
छोटी चिड़िया कुछ कहना चाहती है,
ऐसा लगता है वह हमारे साथ रहना चाहती है |

कवि : सनी कुमार , कक्षा : 5th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता सनी के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के नवादा जिले के निवासी  हैं, और अपना घर संस्था में रहकर कक्षा ५ में पढ़ते हैं | सनी को कवितायें लिखना बहुत पसन्द है | सनी एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं |  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें