" शहीदों के नाम होगा "
लोग तो पानी में आग
नहीं लगा पाते,
पर तूने तो बहते
लहू में आग लगाई है |
उनके प्यार आँचल ,कलियों
को भी नहीं बल्कि तुमने,
हमारे दिल को चोट पहुँचाई है |
अब हर नौजवानों के,
होंठों पर उन शहीदों के नाम होगा |
और एक - एक के
दिलों में बहता आग होगा |
कवि : देवराज कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन आइये बनें हम भी सैनिक परिवार का हिस्सा : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
जवाब देंहटाएं