शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

कविता : डरपोक का डर

" डरपोक का डर "


डरपोक का एक सपना,

सपने में हुई एक घटना |
घटना थी काफी खास ,
बिस्तर में पड़ी थी एक लाश |
लाश से वह डर रहा था ,
बिस्तर से दूर हट रहा था |
जब बिस्तर का आया किनारा,
तब उसको न मिला कोई सहारा | 
जब बिस्तर गिरा धड़ाम,
डरपोक के मुँह से निकला है हाय  राम | 
न उसके बिस्तर में कोई लाश था, 
ये तो केवल डरपोक का सपना था | 

नाम : ज्ञान कुमार , अपना घर 

कवि परिचय : यह हैं ज्ञान जो कि अपनाघर के पूर्व छात्र हैं | ज्ञान अपनाघर के सबसे पुराने छात्र है जो सन 2015 में इन्होने अपना कक्षा 12 की परीक्षा में अच्छे अंक से पास किया | 

2 टिप्‍पणियां: