सोमवार, 23 जुलाई 2018

कविता : कोशिश करता हूँ हर रात

" कोशिश करता हूँ हर रात "

मैं बैठे - बैठे सोच रहा था ,
ठंडी हवा का मज़ा ले रहा था | 
सपनों में मैं खेल रहा था, 
छक्के - चौके जड़ रहा था | 
कितना अच्छा वो सपना था, 
जिसको मैंने सोचा था | 
बारिश की बूँदों ने मेरे, 
सपने को कर दिया समाप्त |  
उसी सपने को सोचने की ,
कोशिश करता हूँ हर रात | 

कवि : कुलदीप कुमार, कक्षा : 7th , अपना घर 




कवि परिचय : यह हैं कुलदीप कुमार जो की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं | कुलदीप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं | कुलदीप एक नेवी ऑफिसर बनना चाहते हैं | कुलदीप अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं | इनको  क्रिकेट खेलना पसंद है | 

3 टिप्‍पणियां: