रविवार, 21 जनवरी 2018

कविता युवा दिवस

" युवा दिवस "

युवा दिवस तालियों से नहीं,
बहुत हौशलों से मनाओ |  
जीवन सम्हालने  की एक, 
जीवन में नया रह बनाओ | 
मिठाइयां खाने और खिलने,
से नहीं सम्हलती है जिंदगी |  
केवल सोचने अनुमान से नहीं,
 बदलती है ये अपनी जिंदगी |  
सूरज जैसे ही है चमकना, 
चंदा की तरह शीतल करना | 

नाम :  नितीश कुमार , कक्षा : 7th , अपनाघर 


कवि परिचय : यह है नितीश कुमार जो की बिहार के नवादा जिले से यहाँ पढ़ने के मकसद आये हुए हैं | पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है | टेक्नोलॉजी में बहुत माहिर है और और करिअर भी टेक्नोलॉजी में ही बनाना चाहते हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें