मंगलवार, 16 जनवरी 2018

कविता : धैर्य रख मेरे दोस्त

" धैर्य रख मेरे दोस्त " 

धैर्य  रख मेरे दोस्त, 
हिम्मत तुझमें भी आएगी | 
कोशिश कर मेरे दोस्त,
 दुनिया बदल जाएगी |  
एक दिन होगा वो, 
जब दुनिया तुझको सुनेगी | 
तेरे हिम्मत परवानों के गीत, 
किताबों में भी बनी जाएगी |  
हर एक कीमती शब्द तेरा, 
जुबान से लेकर दिल से निकलती है |  
मन में धैर्य रखे रहना क्योंकि, 
किश्मत तो आजमाने की है | 

नाम : प्रान्जुल कुमार , कक्षा :8th , अपनाघर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें