" दिवाली आयी खुशियाँ हज़ार लायी "
दिवाली आयी खुशियाँ हज़ार लायी,,
उन दीपों के बीच , वो खूब
सुन्दर ख्यालों के साथ,
जगमगाते बत्तियों के पास |
सालों -साल होता है पावन,
इस त्योहार का इंतज़ार |
फिर होता है दीपों का अकाश में,
चमचमाते सितारे करते हैं दीदार |
दिवाली आयी खुशियाँ हज़ार लायी .....
कवि : राज कुमार , कक्षा : 8th , अपनाघर
सुंदर वर्णन दीवाली का
जवाब देंहटाएं