" हौशलों से भरा हो "
मेरे जीवन की राह में ,
हौशलों से भरा हो |
मेरी यही ख्वाईश है,
मेरा जीवन हौशलों से भरा हो |
मेरे जीवन की राह में ,
हर तूफान से मैं उलझा हूँ
हर मुशीबत से मैं लड़ूँ |
मेरे जज्बातों को बाहर आने का,
इंतज़ार मैं बड़े उत्साह से करूं |
मेरा जीवन की राह में,
हौशलों से भरा हो |
कवि :संजय कुमार , कक्षा : 7th , अपनाघर
कवि परिचय : यह हैं संजय कुमार हाल ही में कवितायेँ लिखना शुरू किया है और जल्द ही ये कविकार बन गये हैं | अपनाघर में रहकर पढ़ाई कर हैं | हमेशा मुश्कुराते रहते हैं | स्पोर्ट्स में बहुत अच्छे हैं |
शाबाश बहुत सुन्दर रचना है
जवाब देंहटाएंशाबाश बहुत सुन्दर रचना है
जवाब देंहटाएं