" आज़ाद "
आज़ाद रहना है मुझे
आज़ाद जीना है मुझे |
कुर्बानियों से न घबराते,
ख़ुशी - ख़ुशी अपने जान दे जाते |
हर मुश्किल का सामना कर पाते,
हौशले को कभी न हारने देते|
आज़ाद ही नाम कहलाते,
आज़ाद जीने है मुझे |
आज़ाद मरना है मुझे | |
कवि : नितीश कुमार ,कक्षा : 7th , अपनाघर
कवि परिचय : यह नितीश कुमार बिहार के गया जिले से हैं | यह पढ़ाई मेंबहुत अच्छे हैं हमेशा स्पेस के बारे में रूचि रखते हैं और एक अस्ट्रोनॉमर बनना चाहते हैं | कविता भी बहुत अच्छे से लिखते हैं | यह बहुत ही गंभीर रहते हैं |
Keep it up.....Nitish.....
जवाब देंहटाएंKeep it up.....Nitish.....
जवाब देंहटाएं