शनिवार, 7 जनवरी 2017

बारिश 
ये सुनहरे बूंदे कह रही हैं ,
मौसम बड़ा मस्ताना है /
आयो मेरे साथ खेल कूद कर तुम्हे नहाना है ,
हर बूँद का मजा तुन्हें उठाना है /
पता नहीं हम कब चलें जाए ,
सूरज को ही फिर आना है /
हर बूँद के साथ तुम्हें नहाना है ,
फिर बताओगे वाह भाई मौसम मस्ताना है /
नाम = विक्रम कुमार

कक्षा 6th 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें