बुधवार, 7 दिसंबर 2016

मौका 
हमको मौका देकर देखो ,
हम पैरों पर खड़े  जायेंगे /
कुछ करने की इजाज़त दो ,
हम वो कर  दिखलायेंगे /
हमें जरूरत है हौसलों की ,
हम दुनिया को बदल आएंगे /
हमको भी एक  राह दो ,
आसमाँ छूकर आएंगे 
बादलों में रहना सीखेंगे
चाँद इज़ाज़त दे तो, 
तारों पर  बैठ जाएंगे /
एक बार तो मौका दो ,
हम सूरज बन जाएंगे /
हर एक अँधेरे के साये में ,
रौशनी हम फैलाएंगे / 
नाम =देवराज कुमार 
कक्षा = 6th 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें