मंगलवार, 25 सितंबर 2012

शीर्षक :-मौसम

शीर्षक :-मौसम
मौसम सुहाना ,
मन   सुहाना ।
बदल को है आना ,
जल को है बरसाना।
मन को है  नहलाना ,
बरसात मौज मस्ती करना ।
दोस्तों को खुंशिया बाटना,
ये दिन हो अनमोल ।
इसका न कोई मोल ,
ये रतन बड़ा है अनमोल ।
नाम : हंसराज कुमार , कक्षा : 9, अपना घर ,कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें