शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

शीर्षक :- पढ़ाई

    शीर्षक :- पढ़ाई
 बड़ा भारी ये अपना बस्ता लेकर ।
 जाते है रोज सुबह स्कूल ।।
 स्कूल पहुंचते ही आती है नींद ।
 और सब कुछ जाते है भूल।।
 जब शुरू होती है पढाई ।
 पहले ही पीरियड मे पढ़ाते है भुगोल ।।
 कुछ न समझ मे आता है ।
 सब कुछ हो जाता है गोल ।।
 इतिहास की तो  मत पूछो बात ।
 पुराने से भी पुराने जमाने की हैं बात बताते ।।
 समझ नही आता है कि क्यों ।
 भूतकाल की बातों को ये दोहराते।।
नाम :धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : 9
अपना घर , कानपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें