गुरुवार, 5 जुलाई 2012

शीर्षक :- पढ़ाई

शीर्षक :- पढ़ाई 
अपनी इस जिन्दगी में....
पढाई है बहुत जरुरी,
हमेशा अच्छे से पढाई करना....
हो चाहे जितनी मज़बूरी,
जीवन में मुश्किलें आयेंगी बहुत....
इन मुश्किलों से तुम लड़ना,
पढाई अच्छे से करके तुम....
जीवन में कुछ करना,
जब होगा तुमको कुछ ज्ञान....
तभी होगा तुम्हारा सम्मान,
लड़कर मुश्किलों से आगे बढ़ना....
हारकर मुश्किलों से मत पीछे हटना,
कवि : धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : 9 
अपना घर 

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढ़िया लिखा है. ऐसे ही लिखते रहिये. बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बढ़िया लिखा है. ऐसे ही लिखते रहिये. बधाई

    जवाब देंहटाएं