गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

कविता :-एक सरकार

एक सरकार
समय आ गया अब तो....
तुम सब के सब जग जाओ,
सभी लोग देने जाओ वोट....
अपनी एक अलग सरकार बनाओ,
करो चुनाव तुम एक....
जिम्मेदार अपने एक नेता का,
जो दे तुम्हे एक डगर....
सफलताओं से भरे विकास का,
तुम्हारा विकास हो ऐसे कि....
आसमान छु लो तुम,
अपने सपनों का एक....
आसमान बुन लो तुम,
समय आ गया अब तो....
तुम सब के सब जग जाओ,
सभी लोग देने जाओ वोट....
अपनी एक अलग सरकार बनाओ,
नाम :सोनू कुमार 
कक्षा :10 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें