समय
दोस्तों अगर करें बात हम समय की ,
तो ये है बड़ा ही अनमोल....
कहाँ, कब रुक जाए जिन्दगी,
इसलिए बोल सबसे मीठे बोल.....
समय नहीं करता किसी का इंतजार,
समय का करो तुम बहुत उपयोग....
क्या हो सकता है एक पल में,
एक पल को भी न करना दुर्पयोग.....
समय से अगर हम सभी काम करें,
तो न होगी कोई परेशानी......
समय का तुम उपयोग कर लो,
ख़त्म न होगी समय की कहानी.....
लेखक : धर्मेन्द्र कुमार
कक्षा : 9
अपना घर
समय का सदुपयोग सीखाती अच्छी रचना....
जवाब देंहटाएं