बुधवार, 9 नवंबर 2011

कविता : गलतियाँ

 गलतियाँ

मेरे मन में एक विचार आता है ,
वह मुझे बेहाल कर देता है ....
मै प्रतिदिन सोचता हूँ,
आखिर गलतियाँ हमसे क्यों होती हैं....
मैं गलतियाँ नहीं करना चाहता हूँ ,
गलतियाँ तो सभी करते हैं ....
बच्चे हों या बूढ़े हों ,
गलतियाँ कुछ बड़ी और छोटी होती हैं.....
अगर गलतियाँ होती हैं तो ,
उस पर सुधार करना चाहिए.....
लेकिन गलतियाँ क्यों होती हैं ,
इस पर विचार करना चाहिए .......

लेखक : मुकेश कुमार 
कक्षा : 10 
अपना घर
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें