शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

कविता - चाहत

 चाहत
वे लोग भी क्या होते हैं ,
जिनकी कुछ चाहत होती हैं.....
वे कुछ भी करते ,
उनकी अलग ही पहचान होती .....
उसमे जरुर किसी  की बात होगी ,
यह पता  नहीं कौन सी बात होगी ......
जरुर उसकी कुछ खास बात होगी ,
जिसमे उसकी पहचान होगी .....
अपनी हर बात होती हैं ,
जो किसी तरह से खास होती हैं ......

 
लेख़क - अशोक कुमार
कक्षा - ९ अपना घर कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें