बरसात का मौसम
बरसात का है मौसम आया,
हरियाली से पृथ्वी को सुंदर बनाया....
बरसात हुई तो पक गयी जामुन ,
खाने में लोगों को बड़ा मजा आया....
बरसात में हरे,नीले,पीले फूलों से ,
इस संसार को है खूब महकाया .....
रंग-बिरंगे सुंदर से फूलों ने मिलकर,
इस संसार को क्या खूब चमकाया .....
आज हुई है जमकर खूब बरसात ,
हम सभी लोगों ने खूब नहाया .....
लेखक : धर्मेन्द्र कुमार
कक्षा : 9
अपना घर धर्मेन्द्र
शब्दों की बरसात मे हम भी भीग गये।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएं