शीर्षक - जिन्दगी हैं एक पल की
जिन्दगी हैं एक पल की ,
बन्दे खो मत इसको .....
जब प्राण ले जायेगे यमराज तुम्हारे,
नहीं रोक पाओगे तुम उनको ....
पल भर के लिए ,
हर एक क्षण जीवन के लिए.......
धैर्य रखना सीख लो ,
यह एक अच्छा गुण हैं जीवन के लिए.....
तुम बाधाओ से न घबराओ ,
काट के जंगल उसमे भी तुम रह बनाओ.....
हर मुश्किल को आसान करने के लिए ,
अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए......
जिन्दगी हैं एक पल ले लिए ,
बन्दे खो मत उसको ......
एक - एक पल क्षण हैं कीमती,
प्यर्थ न करके प्रयोग कर उनको ......
लेखक -आशीष कुमार
कक्षा - ९ अपना घर, कानपुर
इतनी छोटी उम्र में इतना गंभीर चिंतन..बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं