गुरुवार, 14 जुलाई 2011

हमारे नेता

हमारे नेता
ये देश फिर बढ  रहा है गुलामी की ओर ,
क्योंकि  भ्रष्टाचार फैला हैं चारो ओर ....
अब सब जनता हैं इन लोगो से बेहाल ,
क्योंकि नेता बन गये हैं अब चोर ....
अपनी बात को कहने से डरता  हैं इंसान,
क्योंकि ये नेता हो गये घूसखोर.....
बन कर नेता पैसे ये खूब लूटते हैं ,
क्योंकि नेता से ये बन गये चोर ......

लेख़क -धर्मेन्द्र कुमार
कक्षा -९ अपना घर ,कानपुर

2 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छे सवालों का कोई जवाब क्यों नहीं देता? आपकी राय मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है| जरुर पधारें | www.akashsingh307.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं