हमारे नेता
ये देश फिर बढ़ रहा है गुलामीं की ओर ,
क्योंकि भ्रष्टाचार फैला है चारो ओर....
अब सब जनता इन लोगों से बेहाल ,
क्योंकि नेता अब बन गयें हैं चोर .....
अपनी बात को कहने से डरता है इंसान,
क्योंकि ये नेता हो गये हैं घूसखोर ....
बनकर नेता पैसे ये खूब कमाते ,
क्योंकि नेता से ये बन गये चोर ......
लेखक : धर्मेन्द्र कुमार
कक्षा : 9
अपना घर
आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएं