बुधवार, 6 जुलाई 2011

कविता : हरियाली आई

हरियाली आई 
हरियाली आई हरियाली आई ,
आसमान में रंग है लाई....
खेतों में हरियाली भर आई,
सभी जगह भर आई है घास.....
लगता है खूब हुई है बरसात ,
इसलिए खेतों में आ गई मेढकों की बारात.....
हरियाली आई हरियाली आई ,
आसमान में रंग है आई .....

लेखक : चन्दन कुमार 
कक्षा : 6
अपना घर  
 

2 टिप्‍पणियां: