पेड़ लगाओ
पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ,हरियाली घर-घर ले आओ .....
बर्फ पिघलने से बचाओ ,
ग्लोबल वार्मिंग उठा ले जाओ ......
बाढ़ नहीं आयेगी ,
जनता खुशी शांती पायेगी .....
लकड़ी हमें बचाना है ,
हरा-भरा भारत बनाना है....
पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ,
हरियाली घर घर ले आओ ......
लेखक : सोनू कुमार
कक्षा : 9
अपना घर
सुंदर कविता
जवाब देंहटाएंआपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (09.04.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)