बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

शीर्षक : बसन्त ऋतु

बसन्त ऋतु 
बसन्त ऋतु का मौसम,
बड़ा ही ठंडा और शीतल ....
नदियों का पानी ठंडा-ठंडा,
बहता रहता कल-कल ....
हवा चली है पुरवायी,
झूमें हर पेड़ की डालें ....
हरे-भरे फूलों के ऊपर ,
बैठें हैं भँवरे मतवाले.....
चिड़ियाँ चहकें पेड़ों पर ,
तितली उड़ती फूलों पर .....
हवा के एक झरोखे से ,
सब पत्ते गिरते पेड़ों से .....

लेख़क :आशीष कुमार 
कक्षा :८
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें