डॉक्टर आए डॉक्टर आए ।
साथ में अपने आला लाये ॥
ह्रदय के तरफ है आला लगाता ।
तब दर्द और बुखार का पता लगाता ॥
अगर कोई बीमारी हो जाती है ।
डॉक्टर आकर सुई लगा जाता है ॥
डॉक्टर आए डॉक्टर आए ।
साथ में अपने आला लाए ॥
लेख़क: जमुना कुमार
कक्षा :5
अपना घर
कक्षा :5
अपना घर
अच्छी लगी कविता
जवाब देंहटाएं