उठो मेरे भारत वासी,
करो न तुम अब देरी।
लेकर इस वतन की मिट्टी,
बांध लो अपनी मुट्ठी ।
अपने पथ पर चलते हुए ,
पहुचो रण भूमि पर।
आज दुश्मन है अपना ही कोई ,
जो देश को चला रहे है ।
जो लूट रहे है खसोट रहे है,
देश की मिटटी पानी को बेच रहे है।
आज करो तुम अपनी माटी की रक्षा,
चुकी खतरे में हैं आज अपनी यह भूमि।
लेख़क : अशोक कुमार
कक्षा : ८
अपना घर , कानपुर
अपना घर , कानपुर
सुंदर देशभक्ति की कविता.....
जवाब देंहटाएंAap ki kavita me Maithali Sharan Gupt ki emotions pata chalte hain.
जवाब देंहटाएंAap ki kavita me Maithali Sharan Gupt ki emotions pata chalte hain.
जवाब देंहटाएं