मंगलवार, 24 अगस्त 2010

कविता :आसमान में दिखते तारे

आसमान में दिखते तारे

आसमान में दिखते तारे
सुन्दर-सुन्दर कितने प्यारे
तारा जब टिमटिमाते हैं
बच्चे उछल-कूंद मचाते हैं
और जिस दिन तारा दिखता
उस दिन बच्चों का मन भरता
आसमान में दिखते तारे
सुन्दर-सुन्दर कितने प्यारे

लेखक :जीतेन्द्र कुमार
कक्षा :
अपना घर

4 टिप्‍पणियां:

  1. आसमान में दिखते तारे ।
    सुन्दर-सुन्दर कितने प्यारे ॥

    कित्ता प्यारा बाल-गीत बधाई.
    ______________________
    "पाखी की दुनिया' में 'मैंने भी नारियल का फल पेड़ से तोडा ...'

    जवाब देंहटाएं