शोर मचा भाई शोर मचा
इस जंगल में शोर मचा
चोर आयें हैं माल लूटनें
नेता जी आयें हैं वोट लूटनें
चोर ढूंढे माल कहाँ है
नेता ढूंढे इंसान कहाँ है
चोर ने लूटा बंदूक दिखाकर
नेता ने वोट लूटे धमकी देकर
चोरों के खिलाफ जो भी बोला
समझो उसकी तिजोरी का टूटा ताला
जिसने न दिया नेता जी को वोट
नेता जी ने पहुंचाई उनको गहरी चोट
लेखक :आशीष कुमार
कक्षा :८
अपना घर
कक्षा :८
अपना घर
nice
जवाब देंहटाएंजिसने न दिया नेता जी को वोट
जवाब देंहटाएंनेता जी ने पहुंचाई उनको गहरी चोट
बेहद खूब व्यंग्य
regards
bahut sundar
जवाब देंहटाएं