सोमवार, 19 जुलाई 2010

कविता बरसात का महीना

बरसात का महीना
बरसा पानी आया बरसात का महीना ,
सभी ने मिलकर खूब झूमा....
फसल कटी और भीगे खेत,
राजस्थान से भी हट गयी रेत....
आ गयी गाँव में हरियाली,
रही न सीमा खुशी से खाली....
खुल गये स्कूल बच्चे खूब पढ़े,
पढ़ लिख कर वे आगे बढे.....
पेपर हुये जब सब हुये पास,
इस बार की छुट्टी रही न खास.....
लेखक सोनू कक्षा अपना घर कानपुर

2 टिप्‍पणियां: