पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ।
सब बच्चों तुम पेड़ लगाओ ॥
पेड़ लगाकर पानी बरसाओ ।
पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ॥
पेड़ हमें आँक्सीजन गैस देते हैं ।
और कार्बनडाई-आक्साइड लेते हैं ॥
बच्चों तुम सब पेड़ लगाओ ।
पेड़ हमारे लिए हैं उपयोगी ॥
पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ।
बच्चों तुम सब पेड़ लगाओ ॥
लेखक -जमुना कुमार
कक्षा -५
अपना घर
कक्षा -५
अपना घर
बहुत अच्छी अपील...
जवाब देंहटाएंपेड लगाओ, हरियाली फ़ैलाओ...
जंगल बचाओ... पर्यावरण बचाओ...
मेरे लिए पेड़ मूक नहीं हैं. मुझे पेड़ों की हर बात अच्छी लगती है. इसलिए मैं पेड़ों की भाषा का व्याकरण गढ़ रहा हूँ. जिस दिन पेड़ों की भाषा को सब समझने लगेंगे तब चारों तरफ हरियाली ही होगी.
जवाब देंहटाएंशाबास!! जागरुकता लाती कविता. बहुत अच्छी है.
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंपेड़ लगाओ
जवाब देंहटाएंबाघ बचाओ
धरा को रंगीन बनाओ
ब्लॉगर के मन को भाओ
http://madhavrai.blogspot.com/
पापा का ब्लॉग -qsba.blogspot.com