नया सवेरा
हुआ सवेरा निकला सूरज ,
पक्षी खेतों में जाते हैं....
खेतों में जाकर दाना खूब खाते हैं,
जब दुपहर हो जटी हैं....
पेड़ों में पक्षी बैठते हैं,
शाम को सूरज ढलता हैं....
सब पक्षी घर को जाते हैं,
बच्चों के साथ रहते हैं.....
चैन की नींद सोते हैं,
हुआ सवेरा निकला सूरज......
पक्षी खेतों में जाते हैं....
लेखक -सागर कुमार
कक्षा -६
अपना घर
nice
जवाब देंहटाएंhttp://madhavrai.blogspot.com/
बहुत बढ़िया!
जवाब देंहटाएं--
मुझको सबसे अच्छा लगता : अपनी माँ का मुखड़ा!