शनिवार, 29 मई 2010

कविता :कवि सम्मेलन

कवि सम्मलेन में

आज के कवि सम्मलेन में मजा आया ।
सबने अपना कवी सम्मलेन में रंग जमाया ॥
पैसा दिया हमको याद आया ।
भागीरथ ने ही है गंगा बहाया ॥
जिसमें लोगों ने खूब नहाया ।
पैसा मिला तो गाना गाया ॥
आज कवि सम्मलेन में मजा आया ।
सबने अपना कवि सम्मलेन में रंग जमाया ॥

लेखक :सोनू कुमार
कक्षा :
अपना घर

4 टिप्‍पणियां: