आओ प्रजा सुनो प्रजा देखो प्रजा यह हाल ,
नरेगा में मिलता है कार्य हर साल ।
हर प्रजातंत्र का है ये नारा ,
हर कार्य का दाम मिलेगा पूरा-पूरा ।
नरेगा से है अब ये आशा,
अब न होगी कोई प्रजा निराशा।
प्रयोग करो रोजगार गारंटी ,
नहीं तो प्रधान और नेता बजा देंगे घंटी ।
आर टी आई से जोड़ना नाता ,
इसी से भ्रष्टाचार का होगा खुलाशा ।
आओ प्रजा सुनो प्रजा देखो प्रजा यह हाल ,
नरेगा में मिलता है कार्य हर साल ।
............ लेखक : सागर कुमार
कक्षा : ७
अपना घर
कक्षा : ७
अपना घर
RTI is really a PANACEA
जवाब देंहटाएंgood poem
thnx for the nice poem
जवाब देंहटाएंबहुत सही कहा..
जवाब देंहटाएं