मंगलवार, 30 मार्च 2010

कविता चिड़ियाँ आयी

चिड़ियाँ आयी
चू -चू करती चिड़ियाँ,
आई दाना भर के मुहं में....
लाई बच्चों को खिलाई,
फिर गाना गई फिर....
खूब मौंज मनाई,
चू -चू करती चिड़ियाँ.......
लेखक चन्दन कुमार कक्षा अपना घर

2 टिप्‍पणियां: