पुलिस दरोगा एस.पी.आये ।
संग में अपने दो कैदी लाये ॥
उसमें एक कैदी चोर था ।
दिखने में कमजोर था ॥
रात में चोरी करता था ।
अपने बच्चों का पेट भरता था ॥
दूसरा कैदी आतंकी था ।
सारे देश में आतंक फैलाता था ॥
आतंक में बहुत से लोग मरते थे ।
आतंकी हमला करता था ॥
लेखक :हंसराज कुमार
कक्षा :६
अपना घर
कक्षा :६
अपना घर
बहुत अच्छा प्रयास है बेटा. लिखते रहो!! शाबास!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखा. हंसराज भैया को बधाई.
जवाब देंहटाएं----------------------
"पाखी की दुनिया" में इस बार पोर्टब्लेयर के खूबसूरत म्यूजियम की सैर