बाल सजग
बच्चों का आकाश .... बच्चों के लिए
बुधवार, 17 मार्च 2010
कविता कड़ाके की ठंडी
कड़ाके की ठंडी
बड़ी कड़ाके की ठंडी आयी ,
साथ में अपने पानी लाई...
ओष भी घास में लायी ,
थोडा पानी भी लाया .....
ठंड से लोग बचते हैं,
घर से बहार नहीं निकलते हैं....
ठंडी को दूर भागते हैं,
अपने को स्वच्छ बनाते हैं.....
लेखक
मुकेश
कुमार
कक्षा
८
अपना
घर
कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें