मंगलवार, 16 मार्च 2010

कविता महारानी

महारानी
एक थी महारानी विक्टोरिया रानी ,
वह सुनाती थी सबको अच्छी कहानी....
जिसमे हुआ करते हिन्दुस्तानी नाना नानी,
एक बार जब उन्हें पता चला की हिंदुस्तान में....
सुनायी जाती हैं खूब अच्छी अच्छी कहानी,
जिसमे रहते हैं केवल नाना नानी.....
उसी समय आयी विक्टोरिया रानी,
उसने हिन्दुस्तान में आकर सीखी हिन्दुस्तानी कहानी.....
वह भी अपने देश में जाकर सुनाती थी हिन्दुस्तानी कहानी,
तभी से ख़त्म होयी इग्लैंड में नाना नानी की कहानी.....
एक थी महारानी विक्टोरिया रानी.....
लेखक :सागर कुमार
कक्षा :
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें