बुधवार, 10 मार्च 2010

कविता :जनसंख्या

जनसंख्या

जनसंख्या में क्यों हो रही वृद्धि ।
भारत है एक छोटा सा देश ॥
जनसंख्या है भारत में कितनी ।
नहीं किसी को पता है भाई ॥
जनसँख्या पार कर गई अरबों की गिनती ।
एक घर में जो दो बच्चे ॥
तभी तो एक वह कुशल परिवार ।
नहीं कभी दुखी रहेगें माता- पिता और बच्चे ॥
बच्चे लिखकर होगें सच्चे ।
जनसंख्या में क्यों हो रही है वृद्धि ॥

लेखक :सोनू कुमार
कक्षा :
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें