ब्लैक बोर्ड होता काला ।
पडे न इससे मेरा पाला ॥
अगर पड गया इससे पाला ।
तो वी० के० यादव ने पीट डाला ॥
मैं तो हो जाऊंगा काला ।
बच्चे चिडाये काला काला ॥
क्या पड़ा वी० के० से पाला ।
तुम्हारे जगह मैं होता लाला ॥
तो ब्लैक बोर्ड होता न काला ।
लेखक सोनू कुमार, कक्षा ८, अपना घर
ये वी के यादव कौन हैं?? नाम के आगे पीछे श्री/जी नहीं दिखा तो लगा आपके हमउम्र मित्र होंगे.
जवाब देंहटाएंबढिया रचना !!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्चा लगा पद कर धन्यवाद
जवाब देंहटाएंअमृत 'वाणी'.कॉम
http://kavyakalash.blogspot.com/